इस बीच मौसम विभाग का अनुमान किसानों की चिंता को बढ़ाने वाला है. मौसम विभाग को कहना है कि अगले हफ्ते भी ये चक्र चल सकता है. बेमौसम बारिश से मध्य प्रदेश के कई जिलों में गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है
मध्य प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बेमौसम बारिश और ओलों से किसान परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है .राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में इस बेमौसम बारिश से गेहूं-चने की फसल को नुकसान पहुंचा है. सरकार ने सर्वे कराने के निर्देश दे दिए हैं. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान किसानों की चिंता को बढ़ाने वाला है. मौसम विभाग को कहना है कि अगले हफ्ते भी ये चक्र चल सकता है. बेमौसम बरसात से विदिशा के रमपुरा जागीर के रहने वाले किसान जगन्नाथ सिंह ठाकुर की बेमौसम बरसात से 10 बीघे में फसल खराब हुई. बारिश के कारण तबाह फसल को देखकर उनके आंसू नहीं थम रहे. राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में निरख सिंह का परिवार 8 एकड़ जमीन से पेट भरता है. बारिश से गेहूं की उनकीआधी फसल आड़ी हो गई है दुखी निरख कहते हैं, "कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा अंदाज फसल काटने के बाद लग पाएगा. "दिखने में कम दिख रहा है अवेरेंगे तो गिर जाएंगे लटक जाएंगे काटने के बाद ज्यादा मालूम पड़ेगा. साल भर की मेहनत पानी में मिल गई. देखते हैं, फसल कटने के बाद कितना मिलेगा.