मिर्च की फसलों पर बढ़ा कीटों का प्रकोप, किसान हुए चिंतित

21/12/2022 06:15:12 p.m.

नंदुरबार जिले में इस समय बदलते मौसम के कारण मिर्च की फसलों पर भूरी रोग और कीटों प्रकोप बढ़ रहा हैं. इससे उत्पादन में गिरावट भारी आ सकती हैं. इसके चलते किसान परेशानी में है.

महाराष्ट्र में जलवायु परिवर्तन असर अब फसलों पर दिखाई दे रहा है. वहीं नंदुरबार जिले में बादल छाए हुए है. इसका असर मिर्च की फसलों पर अधिक पड़ रहा हैं. बादल छाए रहने से मिर्च की फसलों पर भूरी रोग का प्रकोप बढ़ रहा है. इस वजह से उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है. इससे किसानों पर भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा हैं. दुरबार जिले में सबसे ज्यादा मिर्च की खेती होती है. राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कुछ हिस्सों में अधिक बादल छाए रहने की तस्वीर देखने को मिल रही है. इस बदलते मौसम से किसान चिंतित है. जलवायु परिवर्तन का असर कृषि फसलों पर पड़ने से कीटों का अटैक तेज़ी से बढ़ रहा है. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. मौसम के बदलते मिजाज से नंदुरबार जिले के मिर्च किसान डरे हुए हैं. बादल छाए रहने के कारण मिर्च पर भूरी रोग का प्रकोप हो गया है. इससे उत्पादन में कमी आ सकती है.

बाजार में मिर्च का मिल रहा है अच्छा रेट

जिले में मिर्च विभिन्न रोगों से प्रभावित हो रही है. लेकिन भूरी रोग की घटना नंदुरबार जिले में सबसे अधिक है. इससे इस वर्ष मिर्च के उत्पादन में भारी कमी आने की संभावना है. किसान इस बात से चिंतित हैं कि मिर्च के उत्पादन में कमी आने के कारण किसान अपना लागत तक नहीं निकाल पाएंगे. एक ओर मिर्च का बाज़ारों में अच्छा दाम मिल रहा हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्पादन में गिरावट की वजह से किसानों को बढ़ी हुई कीमत का लाभ नहीं मिल पाएगा. बदलते जलवायु परिवर्तन के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा हैं वहीं फल उत्पादक भी इसी संकट का सामना कर रहे हैं.

राज्य में और भी बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. इस बीच, दिसंबर की शुरुआत में तमिलनाडु के तट से टकराने वाले चक्रवात मांडोस का वातावरण पर प्रभाव पड़ा है. इस चक्रवात के कारण राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ गई. कई जगहों पर कुछ दिन पहले बारिश भी हुई थी. लेकिन अब चक्रवाती तूफान मांडोस का असर कम हो गया है. इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है. मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र में कड़ाके की ठंड पड़ी है. दिसंबर के बाकी बचे 10 दिनों में और भी ठंड बढ़ेगी.