AdminLTELogo

कटाई के बाद

जूट(कटाई के बाद)

जूट के पौधों से रेशे निकालने के लिए बंडलों को 20 से 25 दिन तक पानी में डुबोकर रखना होता है। इसके बाद इन्हे बाहर निकालते है, और सड़ चुके पौधों से रेशा निकाला जाता है, जिसे साफ पानी से धोकर साफ क़र लेते है। इन साफ रेशो को सुखाने के लिए खुली धूप में किसी लकड़ी पर तीन से चार दिन के लिए रख देते है। इस दौरान धूप में रखे रेशो को पलटते रहना चाहिए। ताकि रेशो में नमी की मात्रा बिल्कुल कम बचे। क्योकि ज्यादा नमी रेशो को ख़राब क़र देती है। इसके बाद इन सूखे हुए रेशो को बंडल बनाकर संग्रहित क़र लेते है। क्योकि अधिक समय तक बिखरा हुआ रेशा कमजोर हो जाता है, तथा गुणवत्ता में भी कमी आ जाती है। जिस वजह से बाजार में भाव भी अच्छे नहीं मिल पाते है।

31/03/2023 05:40:10 p.m.