AdminLTELogo

खरपतवार नियंत्रण

जूट(खरपतवार नियंत्रण)

इसकी फसल को भी खरपतवार से बचाना होता है। जूट की फसल में खरपतवार पर नियंत्रण के लिए नीलाई-गुड़ाई करनी होती है। इसके पौधों की पहली गुड़ाई बुवाई के 25 से 30 दिन पश्चात् जब पौधा तक़रीबन एक फ़ीट का हो जाए तब करे। इसके बाद की गुड़ाई को 15 से 20 दिन के अंतराल में करे। इसके अलावा रासायनिक तरीके में पेंडीमेथिलीन या फ्लूक्लोरेलिन की उचित मात्रा का छिड़काव पौधों पर करना होता है।

31/03/2023 05:36:55 p.m.