AdminLTELogo

खाद

जूट(खाद)

जूट की फसल से अधिक पैदावार लेने के लिए खेत में उचित उवर्रक देना होता है। इसके लिए खेत की पहली जुताई के समय 25 से 30 टन सड़ी गोबर की खाद को मिट्टी में अच्छे से मिला देते है। किसान भाई जैविक खाद के साथ-साथ रासायनिक खाद का भी इस्तेमाल क़र सकते है। इसके लिए उन्हें बस अंतिम जुताई के समय 2:1:1 के अनुपात में नाइट्रोजन (Nitrogen), फास्फोरस (Phosphorus) और पोटाश (Potash) की 90 KG की मात्रा को प्रति हेक्टेयर के खेत में दे। इसके अलावा पौध सिंचाई के साथ नाइट्रोजन की आधी मात्रा को दो बार में दे।

31/03/2023 05:36:24 p.m.