AdminLTELogo

बिजाई और बुबाई

जूट(बिजाई और बुबाई)

जूट के बीजो की रोपाई बीज के रूप में गेहू और बाजरे की तरह छिड़काव और ड्रिल विधि द्वारा किया जाता है। छिड़काव विधि में बीजो को जुते हुए समतल खेत में छिड़ककर हल्की जुताई क़र मिट्टी में बीजो को मिला दिया जाता है। इसके अलावा ड्रिल के माध्यम से रोपाई के लिए बीजो को पंक्तियों में लगाते है।

उचित समय पर बीजो की बुवाई क़र अच्छी पैदावार ले सकते है। जूट के बीजो को खेत में बुवाई करने से पहले बीज शोधन अवश्य क़र ले, ताकि फसल में रोग न लगे । इसके लिए उन्हें थीरम या कार्बेन्डाजिम से उपचारित क़र ले।

31/03/2023 05:34:41 p.m.