जूट(ज़मीन की तैयारी)
जूट की खेती करने से पहले उसकी भूमि को ठीक से जरूर तैयार कर ले। खेत जितनी अच्छी तरह से तैयार होगा, पैदावार भी उतनी अच्छी मिलेगी। भूमि तैयार करते समय हलो से गहरी जुताई कर खेत को ऐसे ही खुला छोड़ दे। इससे भूमि में गहराई तक सूर्य की धूप लग जाती है। इसके बाद गोबर की खाद डाले और कल्टीवेटर लगाकर दो से तीन तिरछी जुताई करे। इस तरह से खाद मिट्टी में अच्छे से मिल जाएगी, और फिर पानी लगा दे। पानी लगाने के कुछ दिन बाद जब खरपतवार निकलने लगे तो रोटावेटर लगाकर जुताई करवा दे। इससे मिट्टी नम और भुरभुरी हो जाएगी। नमी युक्त भूमि में बीज अंकुरण की क्षमता बढ़ जाती है, और बीज अच्छे से वृद्धि करता है।
31/03/2023 05:34:11 p.m.