AdminLTELogo

वानस्पतिक नाम

जूट(वानस्पतिक नाम)

जूट का पौधा Corchorus बंश व टिलिएसी (Tiliaceae) परिवार के अन्तर्गत आता है। इसका पौधा वार्षिक होता है । पौधे की जड़े भूमि में गहराई तक जाती हैं।

पटसन का वानस्पतिक नाम कोरकोरस केपसुलेरिस तथा को आलीटोरियस है जो कि स्परेमेनियोसी परिवार का सदस्य है। विश्‍व में कपास के बाद पटसन दूसरी महत्वपूर्ण वानस्पतिक रेशा उत्पादक वाणिज्यिक फसल है। पटसन की खेती मुख्यतया बंगलादेश, भारत, चीन, नेपाल तथा थाईलैंड में की जाती है। भारत में पश्‍ि‍चम बंगाल, बिहार, असम इत्यादि राज्यों में पटसन कि खेती की जाती है। देश में पटसन का क्षेत्रफल 8.27 लाख हैक्टेयर है। वही इसका उत्पादन 114 लाख गांठ है ।

31/03/2023 05:30:44 p.m.