बाजरा(बाजार मूल्य)
बाजरे में पिछले एक पखवाड़े के अंतराल 225/250 रुपए प्रति क्विंटल की भारी गिरावट आ गई है। हरियाणा एवं राजस्थान के सीमावर्ती मंडियों में नया बाजरा 1800/1850 रुपए प्रति क्विंटल के निम्न स्तर पर आ गया है। जो अगस्त के अंतिम सप्ताह में नया माल आने पर 2050/2100 रुपए बिका था, अब बहुत कम समय में मंदे के बाद एक बार बाजार ठहर सकता है, क्योंकि अभी यूपी में बाजरे की आवक शुरू नहीं हुई है। मौली बरवाला पहुंच में 2000 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो रहा है। अत: इसमें निकट में 40/50 रुपए मुश्किल से घट सकते हैं, अन्यथा अभी घटने का लॉजिक नहीं है।
31/03/2023 11:46:36 a.m.