AdminLTELogo

ऍम एस पी

बाजरा(ऍम एस पी)

ज्वार और बाजरा का समर्थन मूल्य क्रमश: 2970 रुपये और 2350 रुपये है। आपको बता दें कि इस बार अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार उपार्जन केंद्र चुनने की सुविधा होगी। वहीं भुगतान आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा। अब वृद्ध व विकलांग किसानों की खरीदी भी नॉमिनी के माध्यम से की जा सकेगी।

31/03/2023 11:46:00 a.m.