बाजरा(उपज)
जबकि सामान्य पद्धति से बाजरा उगाने पर 22 से 25 क्विंटल पैदावार मिलती है। एक बीघा खेत में 15 से 18 क्विंटल बाजरा की पैदावार अधिक मिलने की दशा में किसान को 17 से 18 हजार रुपए का अतिरिक्त मुनाफा होता है इसके बाद दानों को साफ कर एवं सुखा कर उनका भंडारण किया जाता है। प्रजाति के अनुसार आधुनिक सस्य विधियां अपनाई जाएं तो संकर ज्वार से सिंचित दशा में 35-40 क्विंटल दाने तथा 100-120 क्विंटल कडवी और असिंचित क्षेत्रों में 20-25 क्विंटल दाने तथा 70-80 क्विंटल कडवी/हैक्टर की दर से प्राप्त हो जाती है। भंडारण के समय दानों में नमी की मात्रा 12-14 प्रतिशत होनी चाहिए। भंडारण के लिए लकड़ी या मैटल बिन का प्रयोग किया जा सकता है।
31/03/2023 11:45:38 a.m.