बाजरा(सिंचाई)
यद्यपि बाजरा की फसल मुख्यतः बारानी क्षेत्रों में ली जाती है। परन्तु फूल आते समय व दाना बनते समय नमी की कमी होना अधिक हानिप्रद है, अतः यदि सिंचाई का स्रोत उपलब्ध हो तो इन क्रांतिक अवस्थाओं पर सिंचाई करना लाभप्रद होता है। बाजरा जल भराव से भी प्रभावित होता है इसलिए जल निकास का समुचित प्रबंध करें।
31/03/2023 11:42:01 a.m.