टमाटर(बाजार मूल्य)
यदि हम टमाटर के भाव की बात करे, तो इसका भाव भारत में राज्यों और शहरों के अनुसार अलग-अलग है। एक औसत रूप से इसका भाव 30 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बारिश की वजह से फसलों के प्रभावित होने से इसके उत्पादन और सप्लाई में काफी कमी देखने को मिल रही है। यदि हम वर्तमान समय की बात करे, तो इस समय 3550 रुपये से लेकर 5700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है।
31/03/2023 04:53:21 p.m.