AdminLTELogo

रोपण

प्याज(रोपण)

पौध रोपण

समय – 15 सितम्बर से दिसम्बर

 

अन्तर

कतार 15 सेमी., पौधे 10-15 सेमी. ऊँचे हो जाएँ तब खेत में रोपएा कर लगाने चाहिए। अधिक उम्र के पौधे या जब उनमें जड़ वाला भाग मोटा होने लगे तब नहीं लगाने चाहिए। खेत की तैयारी आलू के समान ही की जानी चाहिए। पौध रोपण के तुरन्त बाद ही सिंचाई करनी चाहिए।

25/04/2023 04:58:55 p.m.