ज्वार(उपज)
ज्वार की खेती से औसत पैदावार आठ से 10 क्विंटल प्रति एकड़ हो जाती है। ज्वार की उन्नत किस्में और वैज्ञानिक विधि से उन्नत खेती से अच्छी फसल में 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ दाने की पैदावार हो सकती हैं। दाना निकाल लेने के बाद लगभग 100 से 150 क्विंटल प्रति एकड़ सूखा पौैष्टिक चारा भी पैदा होता है।
25/04/2023 04:41:32 p.m.