ज्वार(बिजाई और बुबाई)
बिजाई का समय
इसकी बिजाई का सही समय मध्य जून से मध्य जुलाई तक होता है। अगेती हरे चारे के लिए इसकी बिजाई मार्च के मध्य में की जाती है।
फासला
बिजाई के लिए फासला 45 सैं.मी.x15 सैं.मी. या 15 सैं.मी. या 60 सैं.मी.x10 सैं.मी. रखें।
बीज की गहराई
बीज को 2-3 सैं.मी. से गहरा नहीं बोना चाहिए।
बिजाई का ढंग
उत्तरी भारत में ज्वार की बिजाई छींटा देकर हलों के द्वारा पंक्तियों में बोयी जाती है। बिजाई के लिए बिजाई वाली मशीन का प्रयोग किया जाता है।
25/04/2023 04:37:14 p.m.