चना(बाजार मूल्य)
समर्थन मूल्य पर चने-सरसों की खरीद के आदेश जारी होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.वर्तमान में बाजार में चने का खरीद मूल्य 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल जबकि सरसों का खरीद मूल्यू 4800 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।वहीं समर्थन मूल्य पर चने का खरीद भाव 5335 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का खरीद भाव 5450 रुपये प्रति क्विंटल है.इस तरह चने पर किसानों को करीब 735 से 1135 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों पर 350 से 650 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिल सकेंगे।
21/04/2023 05:55:26 p.m.