AdminLTELogo

ऍम एस पी

चना(ऍम एस पी)

रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही सरकार ने गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य मुख्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार के तरफ से बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी फसलों का लागत मूल्य से 50 प्रतिशत या उससे अधिक मूल्य दिया जा रहा है सरकार ने रबी फसलों के विपणन सीजन 2023–24 के लिए एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। देश में दलहन एवं तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने मसूर के लिए 500/- रूपये प्रति क्विंटल एवं सफेद सरसों में 400/- रूपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। इसके अलावा जौ में 100 रूपये प्रति क्विंटल, चना में 105 रूपये प्रति क्विंटल, गेहूं में 110 रूपये प्रति क्विंटल तथा कुसुम में 209 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है।

21/04/2023 05:54:39 p.m.