चना(खरपतवार नियंत्रण)
खेत में विभिन्न घासों को निकलने से रोकने के लिए बुवाई के 1 से 3 दिन के अंदर प्रति एकड़ खेत में 200 लीटर पानी में 700 मिलीलीटर पेंडीमेथिलीन 38.7 प्रतिशत सी.एस मिला कर छिड़काव करें। इसके अलावा बुवाई के 2-3 दिन के अंदर प्रति एकड़ खेत में 200 ग्राम एट्राजिन के प्रयोग से भी खरपतवारों से आसानी से निजात मिल सकता है।
रसायनों द्वारा खरपतवार नियंत्रण हेतु पेन्डामेथिलीन (30% ई.सी.) 600 मिली खरपतवारनाशी को 150 लीटर पानी में घोलकर प्रति बीघा की दर से बुवाई के बाद तथा बीज अंकुरण होने से पहले एक समान छिड़काव करें तदोपरान्त प्रथम सिंचाई के बाद कसिये से एक बार गुड़ाई करना लाभदायक रहता है।
नदीनों की रोकथाम के लिए पहली गोडाई हाथों से या घास निकालने वाली चरखड़ी से बिजाई के 25-30 दिन बाद करें और जरूरत पड़ने पर दूसरी गोडाई बिजाई के 60 दिनों के बाद करें।नदीनों की प्रभावशाली रोकथाम के लिए बिजाई से पहले पैंडीमैथालीन 1 लीटर प्रति 200 लीटर पानी में घोलकर बिजाई के 3 दिन बाद एक एकड़ में स्प्रे करें। कम नुकसान होने पर नदीन नाशक की बजाय हाथों से गोडाई करें या कही से घास निकालें। इस से मिट्टी हवादार बनी रहती है।
21/04/2023 05:50:43 p.m.