चना(खाद)
डीएपी खाद से फसल को नाइट्रोजन फॉस्फोरस मिलता है। अधिकतर किसान डीएपी डालकर ही चना लगाते हैं। इसलिए बाद में यूरिया की आवश्यकता नहीं होती । बाद में किसान यूरिया डालते भी है तो उसे इस नियम के अनुसार डीएपी के साथ डालना चाहिए। अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए 20-25 किलोग्राम नत्रजन 50-60 किलोग्राम फास्फोरस 20 किलोग्राम पोटाष व 20 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करे । वैज्ञानिक षोध से पता चला है कि असिंचित अवस्था में 2 प्रतिषत यूरिया या डी. ए.पी. का फसल पर स्प्रे करने से चना की उपज में वृद्धि होती है।
21/04/2023 05:50:14 p.m.