लहसुन(रोपण)
अंतर
सिंचाई के तरीके :
पानी की आवश्यक मात्रा (हे.सेमी.) पानी की बचत (%)
भूतल 90 -
ड्रिप 67.5 33.3
स्प्रिंकलर (फुवार तंत्र) सिफारिश नही की जाती है क्योंकि इससे परागण प्रभावित होता है।
लहसुन के बीजो की बुवाई करते समय यह जरूर ध्यान रखे की बुवाई वाले कंद बिलकुल स्वस्थ एवं बड़े आकार के हो| एक हेक्टेयर के खेत में बुवाई के लिए 5-6 क्विंटल बीजो की आवश्यकता होती है | कंदो की बुवाई को सीधे तौर पर न करके उन्हें मैकोजेब+कार्बेंडिज़म दवा की 3 ग्राम मात्रा का मिश्रण बना कर बीजो को उपचारित कर लेना चाहिए| लहसुन के बीजो की बुवाई को कूडो, छिड़काव या डिबलिंग विधि द्वारा किया जाता है |
कलियों की बुवाई के समय कलियों के हलके हिस्से को ऊपर की और रखते हुए 5-7 से.मी. की गहरायी में गाड़कर मिट्टी से ढक दे| कलियों को बोते समय दो कलियों के बीच में 8 से.मी. की दूरी व दो कतारों के बीच में 15 से.मी. की दूरी अवश्य रखे | बीजो की बुवाई को बड़े स्तर पर करने के लिए गार्लिक प्लान्टर का इस्तेमाल कर सकते है|
21/04/2023 05:22:17 p.m.