AdminLTELogo

रोपण

शिमला मिर्च(रोपण)

शिमला मिर्च की खेती के लिए, सबसे पहले नर्सरी बैडों को तैयार करें| नए पौधे लगाने के लिए 300 x 60 x 15 सैं.मी. आकार के सीड बैड तैयार करें| बीजों को तैयार किये गए बैडों पर बोयें और बिजाई के बाद नर्सरी बैडों को मिट्टी की पतली परत से ढक दें| बीजों के उचित अंकुरण के लिए बिजाई के बाद तैयार बैडों पर हल्की सिंचाई करें|

 

जब पौधे के 4-5 पत्ते निकलने शुरू हो जाये तो आरोपण करें| मुख्य खेत में आरोपण किया जाता है| आरोपण आमतौर पर बरसात के मौसम में किया जाता है| आरोपण के लिए मुख्यतः 50-60 दिनों की पौध का प्रयोग किया जाता है|

 

आरोपण से पहले नर्सरी बैडों को पानी लगाएं ताकि पौधे को आसानी से उखाड़ा जा सके|

21/04/2023 05:02:53 p.m.