लौकी(बिजाई और बुबाई)
बिजाई का समय
इसकी बिजाई के लिए फरवरी से मार्च, जून से जुलाई और नवंबर से दिसंबर का समय उपयुक्त होता है।
फासला
कतारों में 2.0-2.5 - और पौधों में 45-60 सैं.मी. फासले का प्रयोग करें।
बीज की गहराई
बीज को 1-2 सैं.मी. की गहराई पर बोयें।
21/04/2023 12:57:15 p.m.