AdminLTELogo

खरपतवार नियंत्रण

गेहूँ(खरपतवार नियंत्रण)

रसायनों से नदीनों की रोकथाम - इसमें कम मेहनत और हाथों से नदीनों को उखाड़ने से होने वाली हानि ना होने के कारण ज्यादातर यह तरीका अपनाया जाता है। नुकसान से बचने के लिए पैंडीमैथालीन 1 लीटर को 200 लीटर पानी में मिलाकर बिजाई से 3 दिन पहले या बाद में  प्रति एकड़ में छिड़काव करना चाहिए।

 

चौड़े पत्तों वाले नदीनों की रोकथाम के लिए 2,4-D 250 मि.ली.  को 150 लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करें।

20/04/2023 06:08:10 p.m.