गेहूँ(बिजाई और बुबाई)
बिजाई का समय
गेंहूं की बिजाई सही समय पर करनी जरूरी है। पिछेती बिजाई की फसल की पैदावार पर बुरा असर पड़ता है। गेहूं की बिजाई 25 अक्तूबर से नवंबर के महीने में की जाती है।
फासला
फसल की अच्छी पैदावार के लिए कतारों में 20-22.5 सै.मी. का अंतर होना जरूरी है। पिछेती बीजी गई फसल में कतारों में 15-18 सै.मी. तक का अंतर होना जरूरी है।
बीज की गहराई
बीज की गहराई 4-5 सैंमी होनी चाहिए।
बिजाई की ढंग
1.बिजाई वाली मशीन
2. छींटा देना विधि द्वारा
3. जीरो टिलेज़ ड्रिल
4. रोटावेटर
20/04/2023 06:06:16 p.m.