AdminLTELogo

मिट्टी

आलू(मिट्टी)

भूमि एवं मिट्टी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है किसी भी फसल का और जहां तक बात है आज कल वैज्ञानिक कृषि का चलन है, जिसकी पूरी नींव ही मिट्टी एवं भूमि पर आधारित होती है। वैसे तो आलू किसी भी मिट्टी (क्षारीय रेट के अलावा ) पर उग जाता है और ये ही इसकी खास बात है, लेकिन हम जरा सा ध्यान रख कर इसकी पैदावार को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जीवांश युक्त रेतीली दोमट मिट्टी एवं सिल्टी मिट्टी इसकी पैदावार के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। अगर मिट्टी का पीएच 5.2 से लेकर 6.5 तक हो तो पैदावार बम्पर हो सकती है। और अगर जुताई के समय भूमि को भुरभुरी एवं समतल बनाई जाये और साथ ही साथ इसमें पर्याप्त मात्रा में नमी हो तो ये पैदावार के लिए काफी उचित माना जाता है।

 

किसी भी फसल की खेती में ये दो कारक सबसे महत्वपूर्ण रहते हैं। और हम इन दो कारकों को प्राथमिकता देकर अपना पूरा ध्यान इस पर लागए, तो भी हम धीरे-धीरे वैज्ञानिक कृषि की तरफ बढ़ सकते हैं। और प्रति इकाई भूमि पर अपनी पैदावार नाटकीय तरीके से बढ़ा सकते हैं।

29/03/2023 05:38:04 p.m.