मूंगफली(बिजाई और बुबाई)
बिजाई का समय
बारानी हलातों में मूंगफली की बिजाई मानसून शुरू होने पर जून के अंत वाले हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में करें|
जितनी जल्दी हो सके बिजाई कर दें |क्योंकि बिजाई में देरी होने से पैदावार में कमी आ जाती है|
जबकि सिंचित हलातों में खरीफ की मूंगफली की बिजाई अप्रैल के अंत से मई के अंत तक करें|
फासला
फसल की किस्म के आधार पर फासला करें जैसे कि सामान्य फैलने वाली किस्म(M 522) के लिए कतारों के बीच का फासला 30 सैं.मी. और पौधों के बीच का फासला 22.5 सैं.मी. रखें| गुच्छेदार किस्में(SG 99, SG84) फासला 30x15 सैं.मी. रखें|
बीज की गहराई
बिजाई से लगभग 15 दिन पहले पूरी तरह विकसित और सेहतमंद फलियों में से गिरियां हाथों से निकाले| सीड ड्रिल के साथ 8-10 सैं.मी. की गहराई पर बीज बोयें और 38-40 किलो प्रति एकड़ के लिए प्रयोग करें|
बिजाई का ढंग
बिजाई सीड ड्रिल के साथ की जाती है|
04/04/2023 01:55:43 p.m.